बरेली कॉलेज में स्नातक के प्रवेश पूरे, परास्नातक की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश लगभग पूरे हो गए हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे को छोड़कर लगभग सभी सीटें फुल हो गई हैं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बाद बरेली कॉलेज ने भी परास्नातक में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान और …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश लगभग पूरे हो गए हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे को छोड़कर लगभग सभी सीटें फुल हो गई हैं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बाद बरेली कॉलेज ने भी परास्नातक में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान और बीकॉम प्रथम वर्ष में पांचवीं मेरिट में शामिल छात्रों के प्रवेश हुए। बीए की सीटें पहले ही फुल होने की वजह से पांचवीं मेरिट जारी नहीं की गई थी।
प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीएससी व बीकॉम की बची सीटों पर पांचवीं मेरिट गुरुवार रात जारी की गई थी। इस मेरिट के आधार पर शुक्रवार शाम तक प्रवेश लिए गए। अब लगभग सभी सीटें पूरी हो गई हैं। जल्द ही परास्नातक में प्रवेश के आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। परास्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अभी से अपने सभी तरह से प्रमाण पत्र तैयार कर लेने चाहिए, ताकि उन्हें प्रवेश के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
1 लाख छात्रों का जमा हुआ शुल्क
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अब तक 1 लाख 37 हजार प्रवेश हो चुके हैं। इनमें एक लाख से अधिक छात्रों का प्रवेश पंजीकरण शुल्क भी जमा हो चुका है। स्नातक की करीब पौने दो लाख सीटें हैं। इनमें कुछ सीटें विषय वार आधारित हैं, जिनका छात्र अलग-अलग भी चयन करते हैं। कुछ महाविद्यालयों में अभी सीटें खाली रह गई हैं। सबसे ज्यादा 84 हजार प्रवेश बीए और दूसरे नंबर पर 31500 प्रवेश बीएससी में हुए हैं।
4928 सीटों में 4599 पर हुए प्रवेश
529 सीटें कुल बचीं, जिसमें 265 ईडब्ल्यूएस की
ईडब्ल्यूएस की बचीं अधिक सीटें
बरेली कॉलेज में शुक्रवार शाम 6 बजे तक बीए, बीएससी व बीकॉम की 4928 सीटों में से 4599 सीटों पर प्रवेश हो चुके थे। सिर्फ 529 सीटें बची हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस कोटे की 265 सीटे हैं। ईडब्ल्यूएस की 448 सीटें हैं। ईडब्ल्यूएस को छोड़कर 4480 सीटों में 4416 पर प्रवेश हो गए हैं। इससे साफ है कि सिर्फ 64 सीटें ही बची हैं।
बीएससी गणित में 880 सीटों में 856, बीएससी जीव विज्ञान में 720 में 696, बीकॉम में 1040 में 1031 और बीए में 1840 में 1833 सीटों पर प्रवेश हो गए। बीएससी गणित में 59, बीएससी जीव विज्ञान में 24, बीकॉम में 9 और बीए में 7 सीटें ही बची हैं। सबसे ज्यादा सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की बची हैं। इनमें बीएससी गणित की 88 में से 29 सीटों पर प्रवेश, बीएससी जीव विज्ञान की 72 में 37, बीकॉम में 104 में 29 और बीए में 184 में से 88 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। बीएससी गणित में ईडब्ल्यूएस की 59, जीव विज्ञान की 35, बीकॉम की 75 और बीए की 96 सीटें रिक्त रह गई हैं।
