रामपुर: अब्दुल्ला आजम पर पासपोर्ट मामले में आरोप तय
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर पासपोर्ट मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। अब इस मामले में 13 सितंबर को गवाही होगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता और मुकदमे के वादी आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइंस में अब्दुल्ला …
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर पासपोर्ट मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। अब इस मामले में 13 सितंबर को गवाही होगी।
गौरतलब है कि भाजपा नेता और मुकदमे के वादी आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइंस में अब्दुल्ला आजम और आजम खां के खिलाफ दो पैनकार्ड और पासपोर्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि अभिलेखों में हेरा फेरी करके पासपोर्ट बनवाया। जबकि एक पैन कार्ड के होते हुए अब्दुल्ला आजम खां ने दूसरा पैनकार्ड बनवाया और उसका उपयोग स्वार विधानसभा चुनाव लड़ने में किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना की और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। अब्दुल्ला आजम जेल में है जबकि आजम खां का उपचार मेंदाता अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में अब्दुल्ला आजम खां पर आरोप तय कर दिए गए है। उन पर आरोप है कि अभिलेखों में हेरा-फेरी करके पासपोर्ट बनवाया गया।अब इस मामले में 13 सितंबर को वादी की गवाही होगी।
पैनकार्ड मामले में वादी की गवाही पूरी
भाजपा नेता आकाश सक्सेना की गुरुवार को पैनकार्ड के मुकदमें गवाही पूरी हो गई हैं। उनके द्वारा वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइंस में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें आरोप है कि एक पैनकार्ड होते हुए दूसरा पैनकार्ड बनवाया गया, और उसका उपयोग स्वार विधानसभा चुनाव में किया गया।जन्म प्रमाण पत्र और पैनकार्ड मामले में 16 सितंबर को सुनवाई होगी।
