कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत, Sensex और Nifty में धीमा कारोबार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त शुरुआत देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.4 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 58,203.86 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 5.85 अंक या 0.03 फीसदी टूटकर 17,347.65 पर आ गया। सेंसेक्स …

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त शुरुआत देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.4 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 58,203.86 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 5.85 अंक या 0.03 फीसदी टूटकर 17,347.65 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 29.22 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58,250.26 पर और निफ्टी 8.60 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 802.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 72.76 डॉलर प्रति बैरल पर था।

यह भी पढ़े-

प्रदर्शनों को खत्म कराने के लिए तालिबान ने जारी किए शासनादेश

संबंधित समाचार