बरेली: आईएमए चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बरेली, अमृत विचार। आईएमए के चुनाव के लिए नामांकन की निर्धारित तिथि पूरा होने पर बुधवार को नामांकन बॉक्स खोला गया। बॉक्स में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, सचिव पद के लिए कुल 14 नामांकन पत्र डाले गए हैं। आईएमए का चुनाव 19 सितंबर को होना है। इससे पूर्व चुनाव में दावेदारी के लिए 4 से …
बरेली, अमृत विचार। आईएमए के चुनाव के लिए नामांकन की निर्धारित तिथि पूरा होने पर बुधवार को नामांकन बॉक्स खोला गया। बॉक्स में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, सचिव पद के लिए कुल 14 नामांकन पत्र डाले गए हैं। आईएमए का चुनाव 19 सितंबर को होना है। इससे पूर्व चुनाव में दावेदारी के लिए 4 से 8 सितंबर तक की तारीख निर्धारित की गई थी।
बुधवार की शाम को चुनाव अधिकारी डा. रवीश अग्रवाल समेत आईएमए के कई वरिष्ठ चिकित्सकों व पदाधिकारियों की नैगरानी में नामांकन बॉक्स खोला गया। चुनाव अधिकारी डा रवीश अग्रवाल ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच चिकित्सकों ने पर्चा भरा है। इसमें डा. डीपी गंगवार, डा. राघवेन्द्र शर्मा, डा. राजीव कुमार गोयल और डा. विनोद पागरानी शामिल हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए आठ चिकित्सकों ने पर्चा भरा है। इसमें डा अजय कुमार गुप्ता, डा गायत्री सिंह, डा लतिका अग्रवाल, डा मनोज कुमार हिरानी, डा आरके सिंह, डा राजेश कुमार कक्कड़, डा विपिन वार्ष्णेय हैं। सचिव पद के लिए डा मुरली धर छाबड़िया और कोषाध्यक्ष के लिए डा आदित्य माहेश्वरी ने दावेदारी की है। हॉस्पिटल कमेटी मेंबर पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया है।
इसके अलावा पीआरओ के लिए निर्धारित एक पद के लिए चार चिकित्सकों ने पर्चा भरा है। वहीं मेंबर सेंट्रल काउंसिल के लिए सात लोगों ने नामांकन किया है। मेंबर स्टेट काउंसिल के 17 पदों के लिए 20 और मेंबर एक्सक्यूटिव कमेटी के लिए62 लोगों के नामांकन आए है जबकि इसके लिए 38 पद निर्धारित है।
