बरेली: गोल्डन ग्रीन पार्क में पेड़ काटने के आरोपियों पर लगेगा जुर्माना
बरेली, अमृत विचार। गोल्डन ग्रीन पार्क में मंगलवार को बिल्डर ने कई पेड़ कटवा दिए थे। वन विभाग ने पेड़ काटने के दो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार को दोनों आरोपी डीएफओ कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां उन्होनें पेड़ काटने पर अपनी गलती मानी …
बरेली, अमृत विचार। गोल्डन ग्रीन पार्क में मंगलवार को बिल्डर ने कई पेड़ कटवा दिए थे। वन विभाग ने पेड़ काटने के दो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार को दोनों आरोपी डीएफओ कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां उन्होनें पेड़ काटने पर अपनी गलती मानी हालांकि बुधवार को जुर्माना लगाने की कार्रवाई नहीं की जा सकी। वन विभाग दोनों पर जल्द ही जुर्माना लगाने की बात कह रहा है।
गोल्डन ग्रीन पार्क में स्थानीय लोगों ने वातावरण को हरभरा रखने के लिए चंदन, नीम, आम समेत कई प्रजातियों के पेड़ लगाए थे। इसके लिए एक पार्क का भी निर्माण कराया गया। मंगलवार को बिल्डर की शह पर अनूप कुमार पांडे और दिनेश शर्मा ने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। पेड़ काटने के लिए पार्क के सौंदर्यीकरण की बात कही गई। इस दौरान आम, नीम, शहतूत समेत करीब छह पेड़ काट दिए गए। पेड़ कटता देख स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। पेड़ काटे जाने के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए गए।
जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई। साथ ही कटे हुए पेड़ों की फोटो विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी। स्थानीय लोगों से पेड़ काट रहे आरोपियों का विवाद शुरू हो गया और काफी गाली गलौज भी की गई। बुधवार को पेड़ काटने के दोनों आरोपी अनूप कुमार पांडे और दिनेश शर्मा प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां उनके बयान दर्ज किए गए। पेड़ काटने को लेकर आरोपियों ने अपनी गलती मानी और जुर्माना भरने की बात कही।
हालांकि बुधवार को डीएफओ भरत लाल की मौजूदगी नहीं होने के कारण जुर्माना नहीं लगाया जा सका लिहाजा अब गुरूवार को एक बार फिर इनको कार्यालय बुलाया गया है जिसके बाद जुर्माने की राशि तय कर अर्थ दंड लगाया जाएगा। सदर वन रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि गोल्डन ग्रीन पार्क के पार्क में कुछ पेड़ों का कटान हुआ था। अनूप कुमार पांडे और दिनेश शर्मा नाम के दो लोगों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों पर अर्थिक दंड लगाने की प्रक्रिया चल रही है।
