बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय में अभियंता संघ ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विद्युत विभाग के अवर अभियंताओं ने उत्पीड़न के विरोध में प्रबंधक निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को अवर अभियंताओं ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके बाद 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता …

बरेली, अमृत विचार। विद्युत विभाग के अवर अभियंताओं ने उत्पीड़न के विरोध में प्रबंधक निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को अवर अभियंताओं ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके बाद 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध सभा का आयोजन किया। जिसमें जिले के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता शामिल हुए।

संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर प्रबंधन द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न, समस्याओं का निराकरण न करने, वादखिलाफी के विरुद्ध राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने शहर के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की थी।

दूसरे दिन बुधवार को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए ज्ञापन प्रारूप को जेई संगठन इकाई के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बेहतर विद्युत सेवा के लिए 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शाम 5 से 6 बजे तक मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिला सचिव मंजीत सिंह ने बताया कि प्रबंधन द्वारा सहमति के अनुभवों पर खरा न उतरने के दृष्टिगत संगठन के सदस्य देदा कुरुक्षेत्र और ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के लिए मजबूर हैं।

संबंधित समाचार