बरेली: रामगंगानगर में अंतर्राष्ट्रीय मानकों का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, तीन पिच तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अनूप गुप्ता, अमृत विचार, बरेली। ओलंपिक में भारत के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू कर दी है। बीडीए रामगंगानगर आवासीय परियोजना की जमीन पर क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने के प्लान बना रहा है। स्टेडियम तैयार करने में करीब पांच से …

अनूप गुप्ता, अमृत विचार, बरेली। ओलंपिक में भारत के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू कर दी है। बीडीए रामगंगानगर आवासीय परियोजना की जमीन पर क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने के प्लान बना रहा है। स्टेडियम तैयार करने में करीब पांच से छह करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बीडीए ने इसके लिए तीन बड़ी पिच तैयार कर ली हैं।

रामगंगानगर में पार्कों की तमाम बड़ी योजनाएं पहले से ही चल रही हैं। बीडीए अब यहां क्रिकेट स्टेडियम भी तैयार कर रहा है। इसके लिए पहले चरण में स्टेडियम में क्रिकेट नेट प्रैक्टिस के लिए फ्लड लाइट्स सहित तीन पिच बनाने का काम शुरू हो गया है। शाम होते ही ये पिच फ्लड लाइट्स की रोशनी से जगमग होने लगती है। अब यहां काफी बड़े स्तर पर पवेलियन और टीनशेड के साथ ही सिंथेटिक रनिंग ट्रैक सहित दूसरे कई बड़े काम कराने की भी योजना तैयार की है।

बीडीए ने अभी तीनों पिच तैयार करने के लिए करीब तीन लाख रुपये खर्च किए हैं लेकिन पवेलियन और टीनशेड आदि के काम के लिए 3.30 करोड़ रुपये और खर्च करने के लिए इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि तीन बड़ी पिच से लैस इस क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल लुक देने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि पवेलियन बनाने के लिए चिन्हित जगह पर बीडीए के काफी पुराने आवास हैं। इसके लिए उन्हें भी ध्वस्त किया जा सकता है। बीडीए के प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ रामगंगानगर खेल आयोजनों से गुलजार हो जाएगा।

नक्शा बनाने के लिए हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को भी देखेगी टीम
बरेली के पास ही हल्द्वानी में गौला नदी के पास कई एकड़ जमीन पर अभी कुछ साल पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ है। वहां पर स्टेडियम की क्या डिजाइन है और उसे बनाने के लिए इस्तेमाल की गई की गई तकनीकि के बारे में भी बीडीए की तकनीकी टीम के हल्द्वानी जाने की तैयारी है। इससे यहां स्टेडियम को तैयार करने में आसानी होगी।

रामगंगानगर में क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसके लिए तीन पिच लगभग बन गई हैं। पवेलियन, टीनशेड आदि के काम होंगे। इससे रामगंगानगर से खेल व खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकेगा। -जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए

संबंधित समाचार