अजय माकन ने भाजपा पर बोला हमला, लगाया सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप
लखनऊ। लखनऊ पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है। उन्होंने सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन पहले ही भारत सरकार ने 12 मंत्रालयों के अंदर आने वाली 20 चीजों को बेचने और प्राइवेट करने का काम किया है। लाल बहादुर …
लखनऊ। लखनऊ पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है। उन्होंने सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन पहले ही भारत सरकार ने 12 मंत्रालयों के अंदर आने वाली 20 चीजों को बेचने और प्राइवेट करने का काम किया है। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 8 राष्ट्रीय राजमार्ग इस निजीकरण में शामिल हैं। उक्त बातें अजय माकन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि मोदी ने एक फीचर का निर्माण किया जिसका नाम है डिमोनिटाइजेशन। जिसमें गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कांग्रस ने 70 साल तक लोगों के टैक्स से जो बनाया मोदी सरकार ने सब बेकार कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जब कांग्रेस ने निजीकरण किया तो नौकरियों में कमी नहीं आयी। केंद्र सरकार की नीति इतनी खराब है कि वो रेलवे लाइन और स्टेशन सब नीलाम करने में लगी है।
कांग्रेस के समय में निजीकरण से पहले यूनियन से बात की जाती थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ उद्योगपतियों को सब कुछ बेचने को तैयार है। यहां तक कि स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लखनऊ साईं सेंटर का भी निजीकरण कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि देश में जिस तरह से सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को कुछ पूंजीपतियों के लाभ के लिए बेच रही है, यह बहुत ही निंदनीय और अपराधिक कृत्य है।
