बिजनौर: नर्स ने सुई और बोतल गिराकर महिला की आंख फोड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/स्योहारा, अमृत विचार। झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही इंसानों पर लगातार भारी पड़ रही है। प्रशसन व स्वास्थ्य विभाग अपनी आंख बन्द कर बैठा है। बता दें कि अभी दो दिन पूर्व स्योहारा चौराहे पर एक डॉक्टर ने महिला की पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था। जिसके बाद महिला की उपचार के दौरान मौत हो …

बिजनौर/स्योहारा, अमृत विचार। झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही इंसानों पर लगातार भारी पड़ रही है। प्रशसन व स्वास्थ्य विभाग अपनी आंख बन्द कर बैठा है। बता दें कि अभी दो दिन पूर्व स्योहारा चौराहे पर एक डॉक्टर ने महिला की पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था। जिसके बाद महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को निपटा दिया। वहीं दूसरा मामला सहसपुर का है। जहां प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई थी। क्षेत्र में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

मंगलवार की रात रुखसार पत्नी सनव्वर निवासी मील चौराहा की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने मुरादाबाद हाईवे स्थित एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया। जहां नर्स ने उसको बोतल लगाते हुए बोतल व सुई उसकी आंख पर गिरा दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए उसे वहां से उठाकर किसी दूसरे चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। परिजनों द्वारा शिकायत करने की बात सुन नगर के कुछ लोगों ने दबाव बनाकर मामला रफा-दफा करा दिया।

संबंधित समाचार