बिजनौर: पंचायत सचिव के सहायक ने फंदा लगाकर दी जान
बिजनौर, अमृत विचार। किराए की मकान में रह रहे पंचायत सेक्रेटरी के सहायक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कोतवाली शहर के मयूर विहार कॉलोनी निवासी अंकुश 24 वर्ष पुत्र पवन कुमार पिछले लगभग दो वर्षों …
बिजनौर, अमृत विचार। किराए की मकान में रह रहे पंचायत सेक्रेटरी के सहायक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कोतवाली शहर के मयूर विहार कॉलोनी निवासी अंकुश 24 वर्ष पुत्र पवन कुमार पिछले लगभग दो वर्षों से किरतपुर विकासखंड क्षेत्र में तैनात पंचायत सेक्रेट्री विशाल पुत्र महासिंह के साथ सहायक के रूप में काम करता था।
वह नगर एक डॉक्टर अजीत सिंह चौहान की मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। बीती रात अंकुश ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को छत से उतारकर उसका पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
