कन्नौज: बच्चों में दिखा उत्साह…टीचर दिखे लापरवाह
कन्नौज। कोरोना संक्रमण के बाद परिषदीय स्कूलों को खोल दिया गया जिसके बाद ग्रामीण इलाकों के नौनिहालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ गुरुजनों के रवैये में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है, मंगलवार को प्रथमिक स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने में जो सामने आया उससे अंदाजा लगाया जा …
कन्नौज। कोरोना संक्रमण के बाद परिषदीय स्कूलों को खोल दिया गया जिसके बाद ग्रामीण इलाकों के नौनिहालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ गुरुजनों के रवैये में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है, मंगलवार को प्रथमिक स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने में जो सामने आया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकती, सुबह लगभग हर विद्यालय में बच्चे तो पहुंचे लेकिन अध्यापक गायब ही मिले। प्राथमिक विद्यालय (मसीदपुरबा) खुदलापुर में समय 8 बजकर 10 मिनट पर करीब 20 बच्चे विद्यालय पहुंच चुके थे।
बच्चे इधर उधर खेल कूद में मशगूल दिखे यहां के में गेट पर ताला लटक रहा था, अभी तक यहां पर तैनात अध्यापक नहीं पहुचे थे, जानकारी पर पता चलाकि अध्यापक अक्सर लेट लतीफ ही आते है। समय 8 बजकर 25 पर इसी तरह का नजारा इसी पंचायत के विद्यालय खुदलापुर में देखने के मिला, इस विद्यालय का मेन गेट टूटा हुआ है और बच्चे फील्ड में खेल कूद रहे थे यहां की छात्र संख्या 90 बताई गई जबकि 40 से 45 बच्चे भी विद्यालय पहुंच चुके थे पर यहां भी गुरुजनों का स्टाफ गायब था। बच्चों ने बताया हम सब को स्कूल खुलने का समय 7 बजकर 30 मिनट बताया गया था, जो हम लोग आ रहे लेकिन सर बहुत देर से ही आते है, इस विद्यालय पर करीब 90 बच्चे पंजीकृत बताये गये जिसमें चार अध्यापकों की तैनाती है।
समय 8 बजकर 40 मिनट ने कपुर कायस्थ का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहां पर बच्चे स्कूल फील्ड की साफ सफाई कर रहे थे इचार्ज प्रधानाध्यापक अपने कक्ष मे मोबाइल में मशगूल थे, बच्चो की फोटो लेने पर आनन फानन मोबाइल छोड़ बच्चों से झाड़ू फेकने को कह कर प्रार्थना सभा मे इकठ्ठा होने को कहने लगे। बच्चे भी तुरन्त काम छोड़कर लाइन में लग गए प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार आ चुके थे जबकि बाकी लोग नहीं आए थे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया हम अभी बाहर हैं हमें जानकारी नहीं है हम इसकी जांच कराएंगे लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
