हल्द्वानी: मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को बड़ी उम्मीदें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं की घोषणाओं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को काफी उम्मीदे हैं। विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं। हो सकता है ऐसे कई मामले जो सालों से अटके हैं वह गति पकड़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं की घोषणाओं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को काफी उम्मीदे हैं। विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं। हो सकता है ऐसे कई मामले जो सालों से अटके हैं वह गति पकड़ लें। अगर ऐसा होता है तो जिले की जनता के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आईएसबीटी गौलापार
हल्द्वानी में आईएसबीटी गौलापार में पहले आईएसबीटी बनाए जाने की बात चल रही थी। इस योजना के लिए भूमि का भी चयन हो गया था और काम भी शुरू हो गया था। बाद में भाजपा सरकार ने इस ठंडे बस्ते में डाल दिया। आईएसबीटी बनाया जाना हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे कुमाऊं मंडल के लिए जरूरी है।

जमरानी बांध
हल्द्वानी के पास भीमताल ब्लॉक में जमरानी बांध बनाया जाना सालों से प्रस्तावित है। हालांकि इस बार इस बांध को बनाए जाने के लिए शुरुआती तौर पर काम चल रहा है। अगर यह बांध बनता है तो हल्द्वानी में पेयजल की किल्लत काफी हद तक सुलझ जाएगी।

गौलापार में जू
गौलापार में अंतरराष्ट्रीय जू बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इस काम को भी भाजपा सरकार ने रूकवा दिया। अगर यह जू बनता है तो इससे पर्यटन की दिशा में रोजागार के नए साधन खुलेंगे और क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।

रिंग रोड
हल्द्वानी में रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। हालांकि बाद में यह योजना केवल घोषणा तक ही सीमित रह गई। रिंग रोड बनने से हल्द्वानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी निजात मिलेगी।

हल्द्वानी-नैनीताल रोपवे
हल्द्वानी से नैनीताल के लिए रोपवे बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इससे जहां पर्यटन के नए साधन बनेंगे वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी से नैनीताल जाना भी आसान हो जाएगा। कम समय में और किसी भी मौसम में हल्द्वानी से नैनीताल जाया जा सकता है।

हल्द्वानी-नैनीताल के लिए बाईपास
हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर रानीबाग में बार-बार भूस्खलन से जाम की समस्या बनती है। इसलिए हल्द्वानी से नैनीताल के लिए एक नई बाईपास सड़क बनाए जाने की जरूरत है। यह योजना भी ठंडे बस्ते में है।

नैनीताल में पार्किंग
नैनीताल में पार्किंग की काफी बड़ी समस्या है। इसलिए नैनीताल के पास पार्किंग बनाए जाने की जरूरत है। हालांकि इस योजना पर काम चल रहा है। पार्किंग बनने के बाद नैनीताल में पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।

इन मुद्दों के लिए मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से कर सकते हैं पैरवी
एम्स- रानीबाग में एम्स बनाए जाने की मांग चल रही है। मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि वह केंद्र सरकार से कुमाऊं के लिए एम्स की मांग करेंगे। अगर यहां एम्स बनता है तो मैदान और पहाड़ सभी जगह के लेागों को फायदा मिलेगा।

हल्द्वानी-रामनगर के लिए सीधी रेल लाइन
हल्द्वानी से रामनगर के लिए सीधी रेल लाइन बनाने की मांग भी सालों से चल रही है। अगर यह काम होता है तो रेल के जरिए हल्द्वानी से देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा