पाकिस्‍तान में 5G सर्विस शुरू करने की योजना, 2023 में चालू हो सकती है नई सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान 2023 से पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 5जी को लाने की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है। इससे देश का दूरसंचार उद्योग 16.9 …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान 2023 से पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 5जी को लाने की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है।

इससे देश का दूरसंचार उद्योग 16.9 अरब डॉलर का हो गया है। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कहा कि भविष्य के डिजिटलीकरण और 5जी जैसी नई प्रौद्योगिकी के लिए ‘गहराई से फाइबर’ लगाने का काम यूनिवर्सल सर्विस फंड (यूएसएफ) से किया जा रहा है।

आईटी एवं दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन उल हक ने कहा कि सरकार को आईटी सेवाओं के निर्यात को लेकर काफी उम्मीदें है। इन सेवाओं का निर्यात 2022-23 तक पांच अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है। 2020-21 में आईटी सेवाओं का निर्यात 47 प्रतिशत बढ़कर 2.1 अरब डॉलर हो गया। मंत्री ने कहा कि दूरसंचार उद्योग का आकार 16.9 अरब डॉलर हो गया है। पिछले तीन साल के दौरान क्षेत्र को 1.2 अरब डॉलर का एफडीआई मिला है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर