बरेली: सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी में परमजीत सिंह को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की श्री गुरु गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब संजयनगर में चुनाव के लिए आम सभा हुई। इसमें बरेली के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, सिख संस्थाओं और जिले की संगत ने मिलकर सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की नई प्रबंध समिति का गठन किया। इसमें सरदार परमजीत सिंह ओबेरॉय को मुख्य सेवादार …
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की श्री गुरु गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब संजयनगर में चुनाव के लिए आम सभा हुई। इसमें बरेली के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, सिख संस्थाओं और जिले की संगत ने मिलकर सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की नई प्रबंध समिति का गठन किया। इसमें सरदार परमजीत सिंह ओबेरॉय को मुख्य सेवादार (अध्यक्ष), हरप्रीत सिंह खालसा को महासचिव और हरप्रीत सिंघ बिंद्रा एवं प्रदुमन सिंघ को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
संयुक्त रूप से दो चुनावकर्ता प्रधान सरदार अमरजीत सिंघ (पिंका बक्शी) व सरदार दलवीर सिंह की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से हुई। चुनाव सभा में महेंद्र सिंह बासु, परमजीत सिंह गुजराल, चरणपाल सिंह सोबती, राजा चावला, कवलजीत सिंह, परमजीत सिंह दुआ, महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह सहित कई नामचीन लोग मौजूद रहे।
इन्होंने संगत को संबोधित किया। चुनाव के अवसर पर बरेली के गुरुद्वारा प्रबंध समितियों में मुख्य रूप से गुरुतेग बहादुर साहिब, गुरुनानक दरबार मॉडल टाउन पीले कवाटर, श्रीगुरुनानक सतिसंग सभा गली बताशे वाली, श्रीगुरुसिंह सभा गुरु गोविंद सिंह नगर मॉडल टाउन, गुरुद्वारा छेवी पातशीही जनकपुरी, गुरुद्वारा गुरुदास ग्रीन पार्क, गुरुद्वारा सदर कैंट, गुरुद्वारा इज्जतनगर, गुरुद्वारा इंदिरानगर सहित कई समितियों के सदस्य मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष परमजीत सिंह ओबरॉय व महासचिव हरप्रीत सिंह ने संगत का धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंध समितियों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कमेटी का विस्तार किया जाएगा।
कई नेताओं ने दी बधाईयां
सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की श्रीगुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब संजयनगर की सर्वसम्मति से गठित हुई नई कमेटी के प्रबंध समिति के गठन पर सांसद संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायक राजेश मिश्रा, राजेश अग्रवाल, डीसी वर्मा ने बधाई देते हुए सिख समाज को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
