उत्तरी साइप्रस में जहाज पर फंसे 10 भारतीय नाविक, कांग्रेस ने केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोटा। राजस्थान में कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि 10 भारतीय नाविक एक महीने से उत्तरी साइप्रस में बंदरगाह पर एक जहाज पर फंसे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने उन्हें बचाने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। फंसे हुए भारतीय नाविक जहाज के चालक दल के 13 सदस्यों …

कोटा। राजस्थान में कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि 10 भारतीय नाविक एक महीने से उत्तरी साइप्रस में बंदरगाह पर एक जहाज पर फंसे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने उन्हें बचाने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। फंसे हुए भारतीय नाविक जहाज के चालक दल के 13 सदस्यों में से हैं और उनमें से एक के परिवार के अनुसार, उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बूंदी स्थित कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने आरोप लगाया कि मूल रूप से जहाज के स्वामित्व वाली कंपनी ने जहाज को दूसरी फर्म को बेच दिया, जो चालक दल पर जहाज को लीबिया ले जाने के लिए दबाव बना रही है।

शर्मा ने नाविकों को बचाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा कि जहाज पर फंसे हुए एक नाविक संजीव सिंह राठौर ने हाल में व्हाट्सऐप के जरिए अपनी पत्नी को कॉल किया था और वहां की मुश्किलों के बारे में बताया था।

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले नाविक ने अपनी पत्नी को बताया कि उनके लिए भोजन की कमी है और जीवन खतरे में है। संजीव की पत्नी श्वेता ने बताया कि उनके पति ने शनिवार को अंतिम बार उनसे बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बंदरगाह के अधिकारी उनका मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नेटवर्क बंद करने जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर