बरेली: आईपीएल से दिया गया एसआरएमएस में नेत्रदान का संदेश
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्ररोग विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को आईपीएल (इंस्टीट्यूट प्रीमियर लीग) क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान टीमों द्वारा वीडियो चलाकर नेत्रदान किसी नेत्रहीन के लिए कितना आवश्यक है इस पर अपने विचार व्यक्त किए। जिनमें …
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्ररोग विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को आईपीएल (इंस्टीट्यूट प्रीमियर लीग) क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान टीमों द्वारा वीडियो चलाकर नेत्रदान किसी नेत्रहीन के लिए कितना आवश्यक है इस पर अपने विचार व्यक्त किए। जिनमें एसआरएमएस नाइट राइडर्स टीम का नेतृत्व डॉ. ललित और एसआरएमएस सनराइजर्स का नेतृत्व डा. एस के सागर ने किया।
टीम एसआरएमएस रॉयल्स का नेतृत्व डॉ. शशिबाला आर्य ने और टीम एसआरएमएस सुपरकिंग्स का नेतृत्व डॉ. रोहित शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के अंत में टीम एसआरएमएस सनराइजर्स 340 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। इसको हर किसी व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर नेत्ररोग विभाग की प्रमुख डा. नीलिमा मेहरोत्रा को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसबी गुप्ता और डॉ. शरत जौहरी ने अंपायर की भूमिका बखूबी निभाई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह सहित समस्त विभागाध्यक्ष, डॉक्टर्स, स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे ।
