बरेली: पुराने माल के नुकसान की भरपाई के लिए गायब किया सरिया से भरा ट्रक, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रक में खाद्य सामग्री ले जाते समय बारिश से हुए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए ड्राइवर और मालिक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करीब 17 लाख का सरिये से भरा ट्रक गायब कर दिया। आरोपी ट्रक में लदा कुंटलों सरिये का आधा माल बेच चुके थे और बाकी को …

बरेली, अमृत विचार। ट्रक में खाद्य सामग्री ले जाते समय बारिश से हुए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए ड्राइवर और मालिक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करीब 17 लाख का सरिये से भरा ट्रक गायब कर दिया। आरोपी ट्रक में लदा कुंटलों सरिये का आधा माल बेच चुके थे और बाकी को भी बेचने की तैयारी थी।

इसी दौरान प्रेमनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार की शाम शास्त्री नगर तिराहे से माल व लाखों की नगदी के साथ ट्रक बरामद कर लिया। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में किच्छा के छिनकी गांव के तसलीम, किच्छा का ही राजू शर्मा व बहेड़ी के मंडनपुर के वामिक खान शामिल हैं।

28 अगस्त को प्रेमनगर पुलिस थाने में नैनीताल रोड स्थित एसबीएचबी स्टील्स के मालिक शभल गोयल ने ट्रक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ओडिशा स्थित रूगटा माइंस लिमिटेड कमांडा स्टील्स प्लांट से 32.460 कुंटल सरिया खरीदा था। इसकी कीमत 16 लाख 82 हजार 521 रुपये थी।

सरिया ट्रक में लोड होने के बाद बरेली के लिए रवाना हुआ लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही गायब हो गया। उनका आरोप था कि ड्राइवर ने उन्हें ट्रक खराब होने की सूचना दी थी। इसके बाद 20 जुलाई से उससे संपर्क टूट गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ट्रक व आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

मक्के के नुकसान की भरपाई के लिए गायब किया था सरिया से भरा ट्रक
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी तसलीम ने बताया कि उसके पास राजू शर्मा की साझेदारी में एक ट्रक है। कुछ दिनों पहले वह ट्रक ड्राइवर प्रेमसिंह उर्फ जगवीर सिंह और राजू के भाई संजीव शर्मा के साथ उत्तराखंड के न्यू जलपाईगुढ़ी में ट्रक में मक्का भरकर ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही बारिश हो गई, जिससे लाखों का माल का नुकसान हो गया। इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने बड़ा हाथ मारने की योजना बनाई। इसके बाद वह ट्रक पर यूपी 93 सीटी 2496 की फर्जी नंबर प्लेट लगाई और ओडिशा के रूगटा माइंस लिमिटेड कमांडा स्टील्स प्लांट से 32.460 कुंटल सरिया ट्रक में भरकर ले आए।

बरेली पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में ही 12 टन सरिया बहेड़ी के वामिक खान को बेच दिया। इस माल को बेचने पर मिली रकम करीब 6 लाख 10 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी ने बताया कि बाकी का माल बेचने के लिए वह ग्राहक तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से करीब 20 टन सरिया, तीन मोबाइल, फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी बिल भी बरामद किए गए हैं।

संबंधित समाचार