बाराबंकी: जन औषधि केन्द्र पर दवाओं किल्लत, जानें सीएमओ ने क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। प्रधानमंत्री की गरीबो को सस्ता इलाज़ मिल सके इस मुहीम को जिम्मेदार बट्टा लगाने का काम कर रहे है। जिला महिला अस्पताल मे खोले गये जन औषधि केन्द्र पर जरूरी दवाओं के नाम पर सिर्फ खाली रैक दिखाकर मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर जाने के लिये मजबूर किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल …

बाराबंकी। प्रधानमंत्री की गरीबो को सस्ता इलाज़ मिल सके इस मुहीम को जिम्मेदार बट्टा लगाने का काम कर रहे है। जिला महिला अस्पताल मे खोले गये जन औषधि केन्द्र पर जरूरी दवाओं के नाम पर सिर्फ खाली रैक दिखाकर मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर जाने के लिये मजबूर किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल मे संचालित गुंजन इंटरप्राइजेज के प्रो. दिवाकर की देखरेख मे जन औषधि केन्द्र पर दवाओं की भारी कमी है। इस तरफ जिले अलाधिकारिओ की भी लापरवाही उजागर हो रही।

इस केन्द्र पर कभी भी कोई अधिकारी जाँच के लिये नहीं आता इसलिये मनमाने तरीके से इस केन्द्र को चलाते हुऐ यहां से बेचीं जाने वाली दवाओं को कहा खपाया जा रहा है, इसका जवाबदेह कोई नहीं है। जबकि चर्चा है कि ज्यादातर कीमती स्टॉक कि लिस्ट निल होकर यहां भेजी जाती है।

जबकि ऑनलाइन सर्च करने पर इस प्रकार के केन्द्रो पर जेनेरिक दवाओं कि फेहरिस्त मे कई पोषक और बेशकीमती दवाएं कम कीमतों पर उपलब्ध होनी चाहिये। महिला अस्पताल इस केंद्र पर महिलाओं के उपयोग मे आने वाले साधारण उत्पाद भी गायब रहते है। इन खामियों की वजह जाननी चाही तो महिला अस्पताल कि सीएमएस का फोन नेटवर्क मे नहीं था। सीएमएस रामजी वर्मा से बात किये जाने पर वह कोई उचित जवाब देने मे असमर्थ रहे और फोन काट देना ही उन्होंने सही समझा।

संबंधित समाचार