एंटीलिया केस में NIA ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सचिन वाजे और अन्य पूर्व पुलिसकर्मी हैं आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने के मामला आगे बढ़ा है। शुक्रवार को इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस केस में एनआईए ने सचिन वाझे, सुनील माने, रियाजद्दीन काजी, प्रदीप शर्मा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे …

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने के मामला आगे बढ़ा है। शुक्रवार को इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस केस में एनआईए ने सचिन वाझे, सुनील माने, रियाजद्दीन काजी, प्रदीप शर्मा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार अगस्त को एनआईए ने अदालत से चार्जशीट दाखिल करने के लिए एक महीने का वक्त मांगा था।

गौरतलब है कि एनआईए एंटीलिया विस्फोटक मामले के साथ साथ इससे जुड़े मनसुख हिरेन हत्याकांड की भी जांच कर रही है। शुक्रवार को कोर्ट में एजेंसी ने इस केस में  भी चार्जशीट दाखिल हुई है। पिछले महीने एनआईए ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले के गवाहों को धमकी दी गई है। जिसकी वजह से कई गवाह डर गए हैं।

यह भी पढ़े-

Windows 11 का इंतजार खत्म, इन यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा सबकुछ, जानें फीचर्स

संबंधित समाचार