सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन, रोते- बिलखते हुए परिवार ने किया विदा
मुबंई। टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद मुबंई में कूपर हॉस्पिटल में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। आज उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार ब्रह्मकुमारी को मानता है इसलिए ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार …
मुबंई। टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद मुबंई में कूपर हॉस्पिटल में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। आज उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार ब्रह्मकुमारी को मानता है इसलिए ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस जल्दबाजी नहीं दिखा रही है।
थोड़ी देर में सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जल्द ही उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ सकती है। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर मुंबई पुलिस भी बयान जारी कर सकती है। वहीं, कूपर अस्पताल के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को लेकर जाने के लिए एम्बुलेंस खड़ा है।
यहां से उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया जाएगा जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। आज दोपहर करीब दो बजे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर कूपर हॉस्पिटल से एंबुलेंस के जरिए बाहर निकाल लिया गया है। सिद्धार्थ का शव सीधे शमशान ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस कूपर अस्पताल से निकलकर ओशिवारा की ओर निकल गई है। सिद्धार्थ शुक्ला अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं। एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर सीधा ओशिविरा श्मशान की ओर जा रहा है। यहीं पर थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला की मां श्मशान पहुंच चुकी है। वहीं अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहनाज गिल भी वहां पहुंच चुकी हैं। इस दौरान शहनाज गिल काफी भावुक दिखीं। इसके अलावा टीवी के कई सितारे और उनके दोस्त भी वहां पहुंच चुके हैं।
श्मशान पहुंची सिद्धार्थ की मां सदमें में नजर आ रही है। इस दौरान उनकी बहन भी लगातार आंसू बहाए जा रही है। वहीं सिद्धार्थ के दोस्त और परिजन भी लगातार दुख जता रहे हैं। इसके अलावा कई टीवी कलाकार मौके पर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई है। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कुछ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी है जाबकि श्मशान के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस पहुंच चुके हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार फिलहाल श्मशान घाट के अंदर ही है। हालांकि अंतिम संस्कार हो गया है और कई लोग जो अंतिम संस्कार में शामिल होने आए वो वापस लौट रहे हैं।
