इटावा: बेटे के ससुरालवालों पर पिता ने की फायरिंग, 2 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। जसवंतनगर के कचौरा रोड पर स्थित जानकीपुरम में एक रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव ने बेटे के ससुराल से आए लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में दो लोगों की मौत हो गई। सर्वेश यादव की शादी 26 जून, 2020 में मैनपुरी जनपद के करहल की नेहा से हुई थी। शादी के बाद से ही बहू …

इटावा। जसवंतनगर के कचौरा रोड पर स्थित जानकीपुरम में एक रिटायर्ड फौजी सर्वेश यादव ने बेटे के ससुराल से आए लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में दो लोगों की मौत हो गई। सर्वेश यादव की शादी 26 जून, 2020 में मैनपुरी जनपद के करहल की नेहा से हुई थी। शादी के बाद से ही बहू और बेटे में विवाद शुरू हो गया। विवाद को निपटाने के लिए नेहा के मायके से मामा और बहन के ससुर, सर्वेश यादव के घर पहुंचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान मामला और बिगड़ गया। इसके बाद फौजी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मामा और बहन के ससुर की मौत हो गई।

आरोपी फौजी की नातिन शिवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मामा-मामी के साथ नेहा के घरवालों ने उनके साथ मारपीट की थी। घटना के दिन जब विवाद सुलझाने के लिए लोग आए तो किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया जिसके बाद सर्वेश ने फायरिंग कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने फौजी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पुलिस ने एक शव बरामद किया। वहीं, दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार