बरेली: ओलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन खेलों को लेकर बड़ा बदलाव का नतीजा- राज्यवर्धन
बरेली, अमृत विचार। ओलंपिक मेडलिस्ट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों और सोच में बड़े बदलाव का ही नतीजा है कि इस बार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जुनून-जोश के बदलौत देश का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। खेलों को लेकर चल रहे प्रयासों …
बरेली, अमृत विचार। ओलंपिक मेडलिस्ट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों और सोच में बड़े बदलाव का ही नतीजा है कि इस बार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जुनून-जोश के बदलौत देश का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। खेलों को लेकर चल रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि आज युवाओं को खेलों को लेकर जागरूक करने के लिए तमाम अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका भी बड़ा असर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में जरूर दिखाई देगा।
बरेली क्लब में रोटरी क्लब में शामिल हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम बड़े प्रयास किए। उससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार में खेलों को तो दूर खिलाड़ियों का सम्मान देने में भी सरकार का रवैया बेहद उदासीन था।
ओलंपिक में जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या भले ही नाममात्र थी, लेकिन तत्कालीन सरकार का खेल-खिलाड़ियों को उत्साहित करने को लेकर कोई फोकस ही नहीं रहा। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्सी संभालने के बाद युवाओं में खेल की अलख जगाने और उन्हें बेहतर खेल के मैदान व अन्य सुविधाएं देने के लिए ढेरों काम निचले स्तर पर किए। उन्होंने खेलो इंडिया अभियान चलाकर देश के युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसका साफ असर इस बार के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के दबदबे को देखकर साफ झलकता है। अपने सैन्य सेवा से लेकर खिलाड़ी और फिर राजनीति में आने तक के सफर और उसके अनुभवों को जिक्र करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि उनके उनका खेलों से गहरा नाता रहा है। इसलिए खेल मंत्री बनने के बाद वे अच्छी तरह जानने थे वे आम खिलाड़ी को शीर्ष तक पहुंचने के लिए क्या दिक्कतें झेलनी पड़ती है?
अपने तजुर्बे की बदलौत खेलों को बढ़ावा देने को लेकर तमाम नई नीति और बदलाव की जो सोच विकसित की, उसमें प्रधानमंत्री के बड़े योगदान की वजह से आज देश खेलों की दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। राठौर ने कहा कि आज चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री ने अपनी ज्यादातर स्कीमों में जनसहभागिता को वरीयता दी है।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली ने मनाया 70वां अधिष्ठापन समारोह
रोटरी क्लब ऑफ बरेली का 70वां अधिष्ठापन समारोह गुरुवार को बरेली क्लब सभागार में मनाया गया। जिसमें 2021-22 सत्र के अध्यक्ष का पद रो. मोहन गुप्ता ने निवर्तमान अध्यक्ष डीपी सिंह से ग्रहण किया। सचिव का पद सीए गगन मेहरोत्रा ने अरिवंद से ग्रहण किया। पद ग्रहण कालर और पिन बदलकर किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपिक मेडलिस्ट व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर रहे। अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने नई टीम का परिचय कराया। जिसमें विश्वनाथ गुप्ता को उपाध्यक्ष, प्रमोद खंडेलवाल निर्वाचित अध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव सह सचिव, पूर्व अध्यक्ष राजेश विद्यार्थी, अरविंद भटनागर, सीए नितीश टंडन, राजीव गुप्ता, अरविंद गुप्ता, विनय कृष्ण, मनोज गिरी, शलभ गोयल को निदेशक, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक को बुलेटिन एडिटर, सीए मोहित वैश्य को सीजेंट एंड आर्म्स बनाया गया।
निवर्तमान सचिव अरविंद गुप्ता ने सत्र 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समोराह को बेविनार के माध्यम से मंडलाध्यक्ष एड. मुकेश सिंघल, निवर्तमान मंडलाध्यक्ष सीए दिनेश चंद्र, पवन अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष डा. एके चौहान ने किया। सीए विजय कृष्ण ने सभी का आभार जताया। केपी सिंह, सुमित अरोड़ा, दीपक मंगल, सुशील गोयन, सुरेंद्र, रुचि मलिक, प्रतिभा, पुष्पा सक्सेना, मोहनी, अभिलाषा, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।
