बरेली: रूट डायवर्जन के बीच खतरों से निकलते रहे वाहन सवार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के चलते गुरुवार सुबह 6 बजे से 90 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। लाल फाटक के आसपास रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए निर्माण कार्य की रफ्तार कम रहने तक वहां से दो पहिया वाहन निकालने की छूट दी गई है। …

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के चलते गुरुवार सुबह 6 बजे से 90 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। लाल फाटक के आसपास रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए निर्माण कार्य की रफ्तार कम रहने तक वहां से दो पहिया वाहन निकालने की छूट दी गई है। मगर पहले दिन ही वहां पर ट्रैफिक की व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिखी। काम होने के बाद भी दो पहिया वाहन सवारों के साथ कार और ऑटो चालक खतरों के बीच से गुजरते रहे। इससे वहां पर जाम के हालत पैदा हो गए। वही ट्रैफिक पुलिस ने बदायूं की तरफ से आ रहे ट्रैफिक को वापस कर दिया।

साढ़े चार साल से लाल फाटक क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। बदायूं की ओर सेतु निगम अपने हिस्से के निर्माण को पूरा करा चुका है। अब रेलवे को अपने हिस्से का निर्माण कराना है। अब रेलवे को पांच फाउंडेशन व उसके बाद पिलर बनाने हैं। रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने 90 दिन का यातायात डायवर्जन 1 सितंबर से 30 नवंबर तक मांगा था।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने सेतु निगम व रोडवेज के अधिकारियों संग बैठक करने के बाद गुरूवार से रूट डायवर्जन लागू कर दिया। लेकिन गुरूवार को पहले दिन ही रूट डायवर्जन में काफी दिक्कतें देखने को मिलीं। रूट डायवर्जन के दौरान सिर्फ क्षेत्र के लोगों को दो पहिया वाहन के साथ निकलने की अनुमति दी गई है। मगर उसके बाद भी लोग कार और ऑटो लेकर खतरों के बीच निकलते हुए दिखे। बदायूं की ओर से आने वाले हल्के चार पहिया और तिपहिया वाहनों जरूर डायवर्जन के दौरान भी लाल फाटक होते हुए गुजरते की कोशिश में रहे। मगर रास्ता न होने की वजह से उन्हे वापस लौटना पड़ा।

गणेशनगर के पास रोकी जा रही बदायूं की तरफ से आने वाली बसें
लाल फाटक क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बदायूं होते हुए आने वाली आगरा, मथुरा, और अलीगढ़ की रोडवेज की बसों के लिए नेकपुर में अस्थायी बस अड्डा बना दिया गया है। ये बसें यहीं से आएंगी और जाएंगी। बरेली और रुहेलखंड डिपो की बसें चौपुला होकर शहर के अंदर आने की अनुमति दी गई है। दूसरे भारी वाहनों को रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़ होकर फरीदपुर की ओर डायवर्ट किया गया।

बदायूं रोड पर बढ़ा ट्रैफिक का लोड, लगा जाम
लाल फाटक पर रूट डायवर्जन होने के बाद बदायूं रोड पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है। बदायूं की तरफ से आने वाले जो वाहन अभी तक फरीदपुर की तरफ से गुजरते थे। अब वह बदायूं रोड से होकर गुजर रहे हैं। ऐसे में वाहनों की संख्या बढ़ जाने से बदायूं रोड पर गुरूवार को महेशपुरा फाटक के पास लंबा जाम लगा रहा। जाम से निजात के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है।

संबंधित समाचार