अल्मोड़ा: इस माह शुरू हो सकते हैं ऑपरेशन और आईपीडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए स्वास्थ्य महकमे और शासन ने अपनी कवायद तेज कर है। उम्मीद है कि इसी महीने से मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन और आईपीडी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन मान्यता के लिए फैकल्टी की चुनौती अभी भी मेडिकल कालेज प्रबंधन और शासन के सामने …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए स्वास्थ्य महकमे और शासन ने अपनी कवायद तेज कर है। उम्मीद है कि इसी महीने से मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन और आईपीडी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन मान्यता के लिए फैकल्टी की चुनौती अभी भी मेडिकल कालेज प्रबंधन और शासन के सामने बनी हुई है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है। प्रयास है कि इसी माह के पहले सप्ताह से मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन और आईपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी। ऑपरेशन के लिए सर्जिकल विभाग में विभागाध्यक्ष समेत चिकित्सकों की नियुक्ति हो गई है। मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के उपाय किए जाएंगे और प्रसव भी नई तकनीकों से कराए जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि परिसर में 16 आवास तैयार कर वहां चिकित्सकों के रहने की व्यवस्था कर दी गई है। परिसर में आठ और आवास बन रहे हैं। बेस के कुछ आवासों में भी पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने की योजना है। औषधि विभाग में भी विभागाध्यक्ष समेत अन्य नियुक्ति हुईं हैं। इससे औषधि संबंधित समस्याएं भी दूर होंगी। हालांकि अब भी सुपर स्पेशलिस्ट के पद स्वीकृत नहीं हो पाए हैं, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।

मेडिकल कालेज के संचालन के लिए जल्द ही नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) का निरीक्षण होना है। मान्यता के लिए मानकों के अनुसार 52 फैकल्टी की जरूरत है। जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जो पद भरे नहीं जा सके हैं, उन्हें स्वीकृत कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
 – डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा

संबंधित समाचार