आनंदी और शिव की टूटी जोड़ी, प्रत्युषा के बाद अब सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को कहा अलविदा
मुंबई। किसी ने सही ही कहा है… जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। कब कौन साथ छोड़ कर चला जाए कुछ पता नहीं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में न कुछ सालों में कई चमकते सितारे दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ ऐसी ही दुखद खबर आज फिर सामने आई है। टीवी के चमकते …
मुंबई। किसी ने सही ही कहा है… जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। कब कौन साथ छोड़ कर चला जाए कुछ पता नहीं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में न कुछ सालों में कई चमकते सितारे दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ ऐसी ही दुखद खबर आज फिर सामने आई है। टीवी के चमकते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर से सभी सदमे में आ गए। सोशल मीडिया पर फैंस और सिद्धार्थ के सभी दोस्त पोस्ट करके दुख जता रहे हैं।
Gone to soon bro @sidharth_shukla your glow will be with us forever and your loss is just irreplaceable!! There was no winner like you in #Biggboss and there never will be another ,lagta hai buri nazar par ab hamesha vishvas karna padega ! #RipSidharthShukla pic.twitter.com/ORei0NLl4k
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) September 2, 2021
Life is so unpredictable. Absolutely shocked to hear about Sidharth's passing. Devastating beyond words. My condolences to his family, friends and fans. Rest in peace my friend?? #SiddharthShukla pic.twitter.com/kRHL1EatYu
— Gautam Rode (@gautam_rode) September 2, 2021
Om shanti #sidharthshukla pic.twitter.com/kBlk3Cz56X
— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 2, 2021
No words! Literally numb.
Siddharth Shukla you left too soon buddy! Galat baat ? RIP— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) September 2, 2021
Deeply saddened, lost a friend a fellow, we started our careers together from Gladrags , worked together twice. Not done bro! You have left us Heartbroken !
— Abhinav Shukla (@ashukla09) September 2, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर में काफी नाम बना लिया था। भले ही उन्होंने मॉडलिंग से शुरूआत की हो लेकिन असली पहचान और फेम एक्टर को टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘बालिका वधु’ मिला। इस सीरियर ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। इस सीरियल के साथ साथ इसके एक्टर्स भी कापी फेमस हुए थे। सीरियल में प्रत्युषा बनर्जी बड़ी आनंदी के रोल में नजर आई थीं। इसी सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला शिव का निभा रहे थे।

जहां आज इस सीरियल के लीड एक्टर सिद्धार्थ का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। वहीं, इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी और इस खबर से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में था। एक्ट्रेस की मौत के लिए उनके कई करीबी दोस्तों ने जहां उनके बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं कुछ का मानना है कि प्रत्युषा ने खराब करियर के चलते ये कदम उठाया था।घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया जा सका था इसलिए इस बारे में सिर्फ अनुमान ही लगाए गए। एक्ट्रेस के माता-पिता का दावा है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ था। वह पिछले साढ़े 5 सालों से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए केस लड़ रहे हैं।

फैंस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद अब सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का गम बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं। बलिका वधु की जोड़ी तो टूट गई लेकिन दोनों ही कलाकार हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

