लखनऊ: आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक, सीएम योगी करेंगे इस बात का फैसला…
लखनऊ। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी। हाल ही में केन्द्र सरकार ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य 285 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये प्रति कुंटल करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में …
लखनऊ। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी। हाल ही में केन्द्र सरकार ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य 285 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये प्रति कुंटल करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में अगले पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने पर भी फैसला हो सकता है। योगी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा था कि उनकी सरकार इस बार गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य बढ़ा सकती है।
इस बयान के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज कि बैठक में गन्ने की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। यूपी में गन्ने की कीमत कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग किसान कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक क्विंटल के पीछे लागत ही 300 रुपए लग जाती है। मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कीमतों के लिए सरकार सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बातचीत करेगी, फैसला उसके बाद ही लिया जाएगा।
