बरेली: जगतपुर के दो प्राचीन मंदिर व घरों में चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जगतपुर के दो प्राचीन मंदिरों और दो घरों में मंगलवार रात चोरी हो गई। मंदिरों से चोर चढ़ावा व साउंड सिस्टम व घर से सिलेंडर व कार की बैट्री चोर उड़ा ले गए। मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज कैद हुई है। मंदिर के प्रबंधक की तहरीर पर …

बरेली, अमृत विचार। जगतपुर के दो प्राचीन मंदिरों और दो घरों में मंगलवार रात चोरी हो गई। मंदिरों से चोर चढ़ावा व साउंड सिस्टम व घर से सिलेंडर व कार की बैट्री चोर उड़ा ले गए। मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज कैद हुई है। मंदिर के प्रबंधक की तहरीर पर बारादरी पुलिस जांच में जुट गई है।

बारादरी थानाक्षेत्र के जगतपुर चौकी इलाके में स्थित नर्मेदेश्वर नाथ मंदिर के प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि बुध‍वार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो हैरान रह गए। मंदिर के अंदर रखा साउंड सिस्टम व जन्माष्टमी का चढ़ावा गायब था। स्थानीय लोगों ने प्रबंधक को सूचना दी।

इसी दौरान इलाके में ही स्थित काली मंदिर का भी ताला टूटा मिला। यहां से भी चोर दानपात्र व साउंड सिस्टम चोरी कर ले गए। मंदिरों में चोरी की जांच चल ही रही थी कि नर्मेदेश्वर नाथ मंदिर के पास रहने वाली नन्ही देवी ने सूचना दी कि उनके घर की रसोई से घरेलू गैस सिलेंडर चोरी हो गया। वहीं, शिव मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर रहने वाले शनि गाड़ी चलाने का काम करते हैं।

उनके घर के बाहर खड़े छोटे हाथी वाहन की बैटरी भी चोर उड़ा ले गए। एक ही रात में इतनी जगह चोरी होने की बात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में काली मंदिर के पास मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे एक चोर और स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर मंदिर की छत की तरफ से आए और गए हैं।

संबंधित समाचार