बरेली: किराया के विवाद में सड़क पर फेंका ठेले वाले का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दो व्यापारियों ने विवाद के चलते दुकान के सामने लगने वाले ठेले का सामान सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद व्यापारियों की पत्नियों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर हंगामा कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। कोतवाली के सामने ही विष्णु गुप्ता व आर्यन गुप्ता …

बरेली, अमृत विचार। दो व्यापारियों ने विवाद के चलते दुकान के सामने लगने वाले ठेले का सामान सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद व्यापारियों की पत्नियों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर हंगामा कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।

कोतवाली के सामने ही विष्णु गुप्ता व आर्यन गुप्ता की जूते की दुकानें हैं। पिछले काफी समय से दीनदयाल नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान के सामने अपना ठेला लगाता है। जिसपर वह अलग-अलग तरह के बैग की बिक्री करता है। बताया कि बुधवार को किराया लेने को लेकर दोनों भाइयों ने ठेले वाले के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान व्यापारियों ने ठेले का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। डर की वजह से ठेले वाला दीनदयाल वहां से भागकर कोतवाली में पहुंच गया।

दीनदयाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों व्यापारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों भाइयों से बात कर ही रही थी कि इतने में ही व्यापारियों के परिवार की महिलाएं वहां पहुंची और हंगामा कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ भी दुर्व्यव्हार किया था। हालांकि कोतवाली पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर छोड़ दिया है।

संबंधित समाचार