सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर गिराने का दिया आदेश, दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नोएडा। सुपरटेक एमराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट  के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने भी दोषी अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले में मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया है। सुपरटेक के ये दोनों ही …

नोएडा। सुपरटेक एमराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट  के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने भी दोषी अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले में मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया है। सुपरटेक के ये दोनों ही टॉवर 40-40 मंजिला के हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ये टावर नोएडा अथॉरिटी और सुपटेक की मिलीभगत से बने थे। नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक टीम भी बना दी है, जो पुराने अफसरों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस टीम का हेड दो एसीईओ को बनाया गया है। प्लानिंग विभाग के तत्कालीन मैनेजर पर अधिकारियों ने नजर रखी है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुपरटेक एमराल्ड के जिन भी अधिकारियों ने ट्विट टावर के कंस्ट्रक्शन के दौरान अनियमितता बरती है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए नोएडा के एमेराल्ड कोर्ट सोसाइटी में सुपरटेक ग्रुप की ओर से बनाए जा रहे 40 मंजिला ट्विन टावर को 3 महीने के भीतर ढहाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि ये फ्लैट्स बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी की ‘नापाक’ मिलीभगत की वजह से बने हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल