बरेली: घर में घुसकर पार्षद की बेटी पर कुत्तों का हमला, पैर नोचा
बरेली, अमृत विचार। आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने से लोगों में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी की रात हरूनगला के पार्षद नरेश शर्मा बंटी के घर में आवारा कुत्ते घुस आए। उनकी छोटी बेटी, बेटे और पत्नी पर हमला कर दिया। घटना के समय पार्षद घर में बने मंदिर में पूजा …
बरेली, अमृत विचार। आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने से लोगों में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी की रात हरूनगला के पार्षद नरेश शर्मा बंटी के घर में आवारा कुत्ते घुस आए। उनकी छोटी बेटी, बेटे और पत्नी पर हमला कर दिया। घटना के समय पार्षद घर में बने मंदिर में पूजा कर रहे थे जब तक वह पूजा करके बाहर आए तब तक कुत्तों ने उनकी बेटी का एक पैर नोच डाला। लहूलुहान हालत में परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद कॉलोनी के अन्य लोग भी सहम गए। पार्षद का कहना है कि नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
सोमवार रात करीब 11.30 बजे पवन विहार निवासी पार्षद नरेश शर्मा और उनकी पत्नी अलका शर्मा घर में पूजा कर रहे थे। उनकी 12 वर्षीया बेटी गौरी शर्मा बाहर के कमरे में थी तभी चार कुत्ते गेट से लॉबी में होते हुए कमरे में घुस आए। कुत्तों को देख गौरी चीखी तो अलका और उनका बड़ा बेटा स्पर्श शर्मा वहां दौड़ा। इस पर कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने गौरी के पैर में नोचकर उसे लहूलुहान कर दिया। कुत्तों के झुंड ने गौरी की मां पर भी झपट्टा मारा तभी स्पर्श ने डंडा उठा लिया। डंडा देख कुत्ते वहां से भाग गए।
इसके बाद परिवार वाले लहूलुहान गौरी को लेकर अस्पताल भागे। रामपुर गार्डन के एक निजी अस्पताल में बच्ची की मरहम पट्टी कराई और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया। पार्षद नरेश शर्मा ने बताया कि शहर में कुत्तों का जबरदस्त आतंक है। कुत्ते पकड़ने के नाम पर नगर निगम सिर्फ खानापूर्ति ही कर रहा है। 80 वार्ड में सिर्फ 500 कुत्ते पकड़ने का टेंडर होता है, जबकि हर गली में 50 से अधिक कुत्ते हैं।
बोर्ड की बैठकों में आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण करने और घरों में पलने वाले कुत्तों पर टैक्स लगाने को प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण कराने के बाद उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है। पवन विहार में बुधवार को टीम भेजकर कुत्ते पकड़वाए जाएंगे।
