बरेली: झूठे आरोप लगाकर पैसे वसूलना चाहता है दबंग, एसएसपी से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। झूठे आरोप लगाकर दबंग महिला व्यापारी से रुपये ऐठना चाहती है। इसकी जानकारी होने पर व्यापार मंडल के नेता अपने साथियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल …
बरेली, अमृत विचार। झूठे आरोप लगाकर दबंग महिला व्यापारी से रुपये ऐठना चाहती है। इसकी जानकारी होने पर व्यापार मंडल के नेता अपने साथियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में मंगलवार मिशन स्टेनली मोरया मार्केट के व्यापारी एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने शिकायत की कि मार्केट में एक दबंग जबरन वसूला करना चाहता है। रुपये न देने पर दंबग की पत्नी और उसकी बेटी व्यापारियों पर फब्तियां कसना और छेड़खानी का आरोप लगा देती हैं।
कुछ दिनों पहले भी उन्होंने कोतवाली पुलिस से छेड़छाड़ की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने माहौल खराब न हो, इसके चलते पांच व्यापारियों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की थी। एसएसपी ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद इंस्पेक्टर कोतवाली को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी से मिलने वालों में अमर जीत बक्शी, दानिश, विशाल मेहरोत्रा, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी, शोएब खान, संजय सक्सेना, अमित लाल, आलोक जौहरी, इकबाल अहमद, उमेश शंखधार के साथ प्रदीप पुष्कर शामिल रहे।
