हल्द्वानी: नौकुचियाताल में नहाने उतरा युवक डूबा
अमृत विचार, हल्द्वानी। नौकुचियाताल में नहाने उतरे अल्मोड़ा जिला निवासी एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। एसडीआरएफ के डीप डाइवर ने उसके शव को लगभग तीस फीट की गहराई से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी 23 वर्षीय मोहित नेगी के रूप …
अमृत विचार, हल्द्वानी। नौकुचियाताल में नहाने उतरे अल्मोड़ा जिला निवासी एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। एसडीआरएफ के डीप डाइवर ने उसके शव को लगभग तीस फीट की गहराई से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी 23 वर्षीय मोहित नेगी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित ताल में नहाने उतरा था पर अचानक वह गहराई में जाने लगा, उसकी चिल्लाने की आवाज सुन आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया परन्तु वे असफल रहे।
घटना मंगलवार शाम की की है, एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम, नैनीताल को जिला नियंत्रण कक्ष से शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नौकुचियाताल में एक युवक डूब गया है।
सूचना पर हवलदार जितेन्द्र गिरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत सर्च अभियान चलाया। लेकिन काफी देर खोजबीन के बाद टीम को जब सफलता नहीं मिल पायी तो टीम इंचार्ज ने डीप डाइवर सागर चंद को ताल की तह में गहराई में उतारा जिसके बाद लगभग 30 फीट की गहराई में पहुंचने के बाद युवक का शव नजर आया और बाहर निकाल पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
