अमेठी: नाराज विद्युतकर्मी ने काटी थाने की लाइन, मान-मनोवल के बाद जुड़ा कनेक्शन
अमेठी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जहां थाना कोतवाली पर उत्सव मनाने का कार्यक्रम चल रहा था तो लाइन दुरुस्त करने विद्युत संविदा कर्मी जा रहा था कि पता चला कि उसकी बाईक का चालान काट दिया , जिससे खफा विद्युत विभाग कर्मचारियों ने थाने का लाखों रुपए का बकाया होने पर कनेक्शन काट …
अमेठी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जहां थाना कोतवाली पर उत्सव मनाने का कार्यक्रम चल रहा था तो लाइन दुरुस्त करने विद्युत संविदा कर्मी जा रहा था कि पता चला कि उसकी बाईक का चालान काट दिया , जिससे खफा विद्युत विभाग कर्मचारियों ने थाने का लाखों रुपए का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया लाईट गुल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मान मनोवल करने के लिए पुलिस विद्युत कार्यालय पहुंच कर घंटों लाइट जोड़ने के लिए आग्रह किया तब कहीं लाइट जोड़ी गई तो जन्माष्टमी का कार्यक्रम पुनः प्रारंभ हुआ।
थाना कोतवाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए बड़े धूमधाम के साथ तैयारी चल रही थी शाम को कार्यक्रम मनाने के लिए पुलिस विभाग जब पूर्ण रूप से तैयार हो चुका उसी समय लाइट दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग का संविदा कर्मी सूर्य प्रताप थाने के रास्ते से जा रहा था तो पता चला की उसके बाइक का चालान कट चुका है जिसकी सूचना जब विद्युत विभाग में दिया तब कर्मचारियों में आक्रोश होने के चलते थाना जगदीश पुर कोतवाली में लाखों रुपए का विद्युत बिल बकाया होने के चलते थाने के लाइन काट दिया।
जिससे उत्सव में व्यवधान देख पुलिस वालों में खलबली मच गई लाइन जुड़वाने के लिए पुलिस विद्युत विभाग कार्यालय में पहुंच गए जहां घंटो तक काफी वार्तालाप चलती रही अंतोगत्वा काफी मनो मनोवल के बाद थाने के लाइट जोड़ी गई तब जन्माष्टमी का त्योहार मनाने का कार्यक्रम पुनः चालू हुआ विद्युत विभाग की माने तो थाना कोतवाली का तीन लाख अस्सी हज़ार का विद्युत बिल बकाया है जिससे विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
