कानपुर: 14 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। नर्वल के पाली गांव से एक किशोरी को अगवा कर लिया गया। इसके बाद दो युवकों ने बिधनू के कुमहुपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी अगले दिन किशोरी को उसके गांव छोड़कर भाग गए। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी का बिधनू के कुमहुपुर निवासी …

कानपुर। नर्वल के पाली गांव से एक किशोरी को अगवा कर लिया गया। इसके बाद दो युवकों ने बिधनू के कुमहुपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी अगले दिन किशोरी को उसके गांव छोड़कर भाग गए। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी का बिधनू के कुमहुपुर निवासी 19 साल के युवक से प्रेम प्रसंग है। शुक्रवार शाम पीड़िता की मां पति के साथ रिश्तेदारी में गई थीं। इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपित बेटी को साथ ले गया।

कुमहुपुर और पिपरगवां गांव के बीच जंगल में आरोपित ने दोस्त के साथ मिलकर बेटी से दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। वहीं, नर्वल थाना प्रभारी शेष नारायण पांडेय का कहना है कि थाने पर न तो कोई शिकायत न ही कोई तहरीर मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जब किशोरी ने अपने परिजनों को आपबीती बताई थी तब सभी ने मिलकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता की मां का आरोप है कि बिधनू और नर्वल पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय टरका रही है।

संबंधित समाचार