बरेली: आंवला से लापता हुए बच्चे को बारादरी पुलिस ने तस्कर के चंगुल से कराया आज़ाद
बरेली, अमृत विचार। आंवला थानाक्षेत्र से सोमवार सुबह एक बच्चा लापता हो गया था जिसको बारादरी पुलिस ने ढूंढ लिया है। आंवला थानाक्षेत्र से गायब हुए बच्चे को बारादरी पुलिस ने सेटेलाइट बस अड्डे से बरामद किया। आंवले के पुरैना ढाल इलाके से सोमवार की सुबह रियांश (4) पुत्र सनी घर से लापता हो गया। सूचना …
बरेली, अमृत विचार। आंवला थानाक्षेत्र से सोमवार सुबह एक बच्चा लापता हो गया था जिसको बारादरी पुलिस ने ढूंढ लिया है।
आंवला थानाक्षेत्र से गायब हुए बच्चे को बारादरी पुलिस ने सेटेलाइट बस अड्डे से बरामद किया। आंवले के पुरैना ढाल इलाके से सोमवार की सुबह रियांश (4) पुत्र सनी घर से लापता हो गया। सूचना पर पहुंची आंवला पुलिस ने तत्काल वायरलैस करके जिले की पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद ही बारादरी पुलिस ने बच्चे को सेटेलाइट से बरामद कर लिया। पुलिस की सूचना पर परिजन व आंवला पुलिस बारादरी थाने पहुंची। बच्चे को जबरन ले जाने वाला व्यक्ति स्मैक तस्कर बताया जा रहा है।
