बरेली: आशुतोष सिटी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चोर दिनदहाड़े मुख्य आरक्षी के घर का ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने चाबी से अलमारी के लॉक खोलकर सोने, चांदी का लाखों का जेवर और 25 हजार की नकदी गायब कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। …

बरेली, अमृत विचार। चोर दिनदहाड़े मुख्य आरक्षी के घर का ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने चाबी से अलमारी के लॉक खोलकर सोने, चांदी का लाखों का जेवर और 25 हजार की नकदी गायब कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले कोहाड़ापीर चौकी के पास महिला सिपाही के आवास में भी चोरी हई थी, जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

इज्जतनगर के आशुतोष सिटी निवासी सुदेश गंगवार ने बताया कि उनके पति प्रेमपाल मुरादाबाद पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सुदेश अपने दो बच्चों के साथ आशुतोष सिटी में रहती हैं । 24 अगस्त को सुदेश मोहल्ले में ही अपने चाचा के घर गई थीं। वापस लौटीं तो देखा कि मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा था।

घर के अंदर के भी ताले टूटे हुए थे। चोरों ने अलमारी की चाबी तलाश करके उसके ताले खोले और उसके अंदर रखी सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स, अंगूठी, पायल, चांदी का ग्लास, चांदी के कड़े के साथ अलमारी में रखे 25 हजार चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार