बरेली: प्रैंक वीडियो के शौक ने युवकों को पहुंचाया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कैंट, अमृत विचार। फर्जी दरोगा व सिपाही बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे दो युवकों को कैंट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कैंट पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। कैंट …

कैंट, अमृत विचार। फर्जी दरोगा व सिपाही बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे दो युवकों को कैंट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कैंट पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।

कैंट थाना क्षेत्र स्थित चेत गौटिया मार्ग पर आरएन टैगोर कॉलेज के पास शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे लाल फाटक निवासी शिवम यादव व उसका दोस्त अशोक कुमार पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। किसी राहगीर को शक होने पर उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि अक्टूबर 2020 में शिवम ने यू-ट्यूब पर काउंटडाउन बॉयज नाम से एक चैनल शुरू किया था। जिसपर अभी तक मनोरंजन की करीब 6-7 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। उसी चैनल के लिए वह प्रैंक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वाहनों को रोक रहे थे।

पुलिस ने युवकों का कैमरा भी बरामद किया लेकिन उसमें कोई वीडियो नहीं मिली है। वहीं पुलिस की जांच में अवैध वसूली की बात से युवकों ने इंकार किया है। युवकों ने दुकान से पुलिस की तरह दिखने वाली खरीदने की बात को स्वीकार किया है।

संबंधित समाचार