यूपी: पॉलीटेक्निक अंतिम वर्ष की परीक्षा हुई शुरू, नकल रोकना बड़ी चुनौती
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार पालीटेक्निक के अंतिम वर्ष के परीक्षाएं शुरू हो गयी। ऐसा पहली बार हुआ कि छात्रों ने घर बैठकर हाथ में मोबाइल लेकर लैपटॉप से परीक्षा दी। इस बारे में जानकारी देते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर ने बताया कि पहले दिन परीक्षा के दौरान …
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार पालीटेक्निक के अंतिम वर्ष के परीक्षाएं शुरू हो गयी। ऐसा पहली बार हुआ कि छात्रों ने घर बैठकर हाथ में मोबाइल लेकर लैपटॉप से परीक्षा दी। इस बारे में जानकारी देते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर ने बताया कि पहले दिन परीक्षा के दौरान सर्वर की समस्या नहीं आयी और छात्रों से 50 प्रतिशत बहुविकल्पी सवाल पूछे गये थे। उन्होंने बताया कि तीन शिफ्टों में डेढ़ घंटे तक वाली परीक्षाएं सुबह नौ, 11:30 और दोपहर दो बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय डेढ़ घंटे निर्धारित है, लेकिन उसके बाद भी आनलाइन में नकल रोकना बड़ी चुनौती है, फिर भी समस्या सामने नहीं आयी।
नकल में पकड़े गये तो परीक्ष होंगे वंचित
सचिव ने बताया कि साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यार्थियों पर नजर रखी जा रही है। 30 बच्चों पर एक प्राक्टर को लगाया गया है, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगा। निजी संस्थानों के विद्यार्थियों पर नजर होगी। प्रदेश में 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पालीटेक्निक में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ होंगी। अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं के इतर 24 सितंबर तक प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं होंगी।
मंगलवार को 132 केन्द्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा
इस बार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 132 केन्द्रों पर मंगलवार को आयोजित की जायेगी। चार सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए सूबे में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि चार सितंबर तक होने वाले परीक्षा के पहले तीन दिनों तक ए ग्रुप की परीक्षा होगी। दो दिनों तक बी से आइ ग्रुपों की परीक्षाएं होंगी। सुबह आठ से 10:30, मध्याह्न 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम को चार से 6:30 बजे तक तीन पालियों में आनलाइन परीक्षाएं होंगी।
