लखनऊ: तू डाल-डाल मैं पात-पात… वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी टैक्स चोरी
लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग में तू डाल-डाल मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ हो रही है। कर अपवंचक टैक्स चोरी करने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्य कर विभाग …
लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग में तू डाल-डाल मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ हो रही है। कर अपवंचक टैक्स चोरी करने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में टैक्स चोरी के नए-नए तरीकों का खुलासा हो रहा है। कर अपवंचक लेदर के सामान में पान-मसाला छुपाकर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के साथ ही सरकार को जीएसटी की चपत लगा रहे हैं।
ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी रेंज बी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या एमएच 04 ईवाई 9768 को कैंट क्षेत्र में सचल दल द्वितीय इकाई ने रोका। गाड़ी की जांच में लेदर के सामान जूते-चप्पल आदि के अंदर पान मसाला छुपाकर मुंबई ले जाया जा रहा था। जिस पर व्यापारी से 12.5 लाख रुपये टैक्स और अर्थदंड जमा कराया गया।
वहीं एक दूसरे मामले में व्यापारी ने ई-वे बिल से बचने के लिए आम लोगों के नाम पर 20—20 हजार रुपये के फर्जी बिल काट दिए। पान मसाला लेकर कानपुर से लखीमपुर खीरी जा रही गाड़ी को सचल दल चतुर्थ इकाई द्वारा रोककर जांच की गयी तो पता चला कि जिन लोगों को बिल काटा गया है उन्होंने माल ही नहीं मंगाया है। व्यापारी द्वारा अनजान लोगों के आधार कार्ड पर ही फर्जी बिल जारी कर दिया गया था।
बिना ई-वे बिल के पकड़ी सिगरेट की गाड़ी
टैक्स चोरी के धंधे में लगे व्यापारी रेलवे के जरिए दिल्ली से माल मंगा रहे हैं। सचल दल इकाई द्वितीय ने सुल्तानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक छोटी गाड़ी की जांच की तो पाया कि बिना ई-वे बिल के सिगरेट सुल्तानपुर ले जायी जा रही थी। माल चारबाग रेलवे पार्सल घर के जरिए छोटी गाड़ी से ले जाया जा रहा था।
