बरेली: स्टेशन मास्टर कार्यालय के बाहर चला जीआरपी का डंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के सर्क्यूलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले वाहनों पर शुक्रवार को जीआरपी का डांडा चला। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाकर स्टेशन मास्टर कार्यालय के आगे खड़े आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन रिक्शे में लादकर थाने पहुंचा दिए। अब वाहन स्वामियों से कागजात मांगकर चालान …

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के सर्क्यूलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले वाहनों पर शुक्रवार को जीआरपी का डांडा चला। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाकर स्टेशन मास्टर कार्यालय के आगे खड़े आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन रिक्शे में लादकर थाने पहुंचा दिए। अब वाहन स्वामियों से कागजात मांगकर चालान कर उन्हें छोड़ा जाएगा।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह राणा ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में किसी को भी अपना वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। लोग इधर-उधर वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। इसके कारण जंक्शन पर आने वाली सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जब्त किए गए सात दोपहिया वाहनों को अज्ञात में दाखिल किया गया है।

बता दें कि स्टेशन मास्टर कार्यालय के बाहर स्टाफ के अलावा बाहरी लोग भी वाहन खड़े कर जाते हैं। जीआरपी द्वारा उन वाहनों को छोड़ दिया गया, जिनको चेन से बांधा गया था।

सूत्रों की माने तो जीआरपी ने कई रेलवे कर्मचारियों के वाहन भी जब्त किए हैं। सुबह जब यह अभियान शुरू हुआ तो स्टेशन मास्टर कार्यालय और अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई। एक महिला कर्मचारी की स्कूटी तो जीआरपी ने रिक्शा में लाद दी थी। उसके काफी मिन्नत करने और कागज दिखाने के बाद वाहन छोड़ा गया।

संबंधित समाचार