बरेली: नर्स मेंटर ने लगाए सीएचसी प्रभारी पर गंभीर आरोप
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में एक डाक्टर और एक नर्स मेंटर के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। नर्स मेंटर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची और रोने लगी। उसने सीएचसी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि डाक्टर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं। बेटी का हाथ पकड़कर खींचते हैं। नर्स …
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में एक डाक्टर और एक नर्स मेंटर के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। नर्स मेंटर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची और रोने लगी। उसने सीएचसी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि डाक्टर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं। बेटी का हाथ पकड़कर खींचते हैं। नर्स मेंटर ने डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी प्रभारी ने नर्स मेंटर के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत कर जबाव मांगा है।
सीएमओ कार्यालय में बेटी के साथ आई नर्स मेंटर ने अधिकारियों को डाक्टर की कॉल रिकार्डिंग सुनाई। रिकार्डिंग में डाक्टर और नर्स के बीच जमकर नोकझोक हो रही है। नर्स मेंटर ने आरोप लगाया है कि डाक्टर उसकी बेटी से छेड़खानी करते हैं। पिछले साल तक प्रभारी उनकी बेटी से राखी बंधवाते थे लेकिन इस साल उनकी नीयत बदल गई है। आरोप लगाया कि डाक्टर उसे परेशान कर रहे हैं।
वहीं प्रभारी ने नर्स मेंटर के नाम पर नोटिस भेजकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर जबाव मांगा है। साथ ही सरकारी आवास खाली करने की भी चेतावनी दी है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने जांच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
