अमरोहा: बकाया गन्ना भुगतान व सम्मान निधि नहीं मिलने पर उठाई आवाज
अमरोहा,अमृत विचार। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान व सम्मान निधि समेत अन्य मांगों को लेकर भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की। शुक्रवार को भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व …
अमरोहा,अमृत विचार। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान व सम्मान निधि समेत अन्य मांगों को लेकर भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
शुक्रवार को भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि निजी नलकूप संयोजन के लिए सामान्य योजना में किसानों ने अपने कनेक्शन कर आए थे, किसानों को आज तक सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है।
प्रथमा ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्डों पर ब्याज की गणना मानक से कहीं अधिक की जा रही है, जो गलत है। नए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उनको बहुत परेशान किया जाता है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को जारी हुए लगभग 3 वर्ष हो गए हैं। पिछले सप्ताह नौवीं किस्त जारी की है, जिसमें जिले के 88000 किसानों को धनराशि नहीं मिल पाई है। इन्हें धनराशि मुहैया कराई जाए।
जिले में बड़ी मात्रा में खाद्य तेलों में जहर युक्त रासायनिक तेलों को मिलाकर खुले बाजारों के साथ ही दूसरे जनपदों को बेचा जा रहा है, जो बीमारियों को न्यौता दे रहा है। गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
