बरेली: आखिरी दिन परीक्षा में मोबाइल से नकल करते पकड़ा छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार को समाप्त हो गईं। अंतिम दिन परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए, जिसमें शाहजहांपुर के एक कॉलेज में उड़नदस्ते ने छात्र को मोबाइल से नकल करते पकड़ा। अब स्नातक की सिर्फ प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं रह गई हैं। यह परीक्षाएं 28 अगस्त को …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार को समाप्त हो गईं। अंतिम दिन परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए, जिसमें शाहजहांपुर के एक कॉलेज में उड़नदस्ते ने छात्र को मोबाइल से नकल करते पकड़ा। अब स्नातक की सिर्फ प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं रह गई हैं।

यह परीक्षाएं 28 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। दूसरी तरफ मूल्यांकन भी 70 फीसदी पूरा हो चुका है। विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष का रिजल्ट भी बुधवार को जारी कर दिया था। अब मूल्यांकन पूरा होने के बाद द्वितीय व अंतिम वर्षों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। शासन ने 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। अंतिम दिन 19326 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 423 छात्र अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 11 अगस्त को समाप्त होनी थीं लेकिन पहले बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते कई बार तिथियों में बदलाव किया गया। उसके बाद 23 अगस्त को परीक्षाएं समाप्त होनी थीं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर 23 अगस्त की परीक्षाएं 26 अगस्त को आयोजित करायी गईं। 26 अगस्त को द्वितीय पाली में बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों की इतिहास और तृतीय पाली में बीए तृतीय वर्ष के छात्रों की संस्कृत की परीक्षा हुई।

विश्वविद्यालय के उड़ाका दल ने छापा मारकर एसएस कॉलेज, शाहजहांपर में एक छात्र को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया। छात्र को दल ने परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग में बुक कर दिया। उड़ाका दल में प्रोफेसर यस. के. तोमर, डॉ मदन लाल, डॉ रुचि द्विवेदी एवं कामिनी विश्विकर्मा थे। इसके अलावा अन्य महाविद्यालयों से दो छात्राओं को भी नकल करते पकड़ा गया।

संबंधित समाचार