रामपुर: शिक्षामित्र के घर से लाखों का चोरी का कपड़ा बरामद
सैदनगर (रामपुर), अमृत विचार। ट्रक से कपड़ा चोरी के होने के मामले में बदायूं पुलिस ने अजीमनगर पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार दोपहर बहादरगंज गांव के चौराहे पर स्थित शिक्षामित्र के घर पर छापा मारा। पुलिस को देख शिक्षा मित्र मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से लाखों रुपये का कपड़ा बरामद …
सैदनगर (रामपुर), अमृत विचार। ट्रक से कपड़ा चोरी के होने के मामले में बदायूं पुलिस ने अजीमनगर पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार दोपहर बहादरगंज गांव के चौराहे पर स्थित शिक्षामित्र के घर पर छापा मारा। पुलिस को देख शिक्षा मित्र मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से लाखों रुपये का कपड़ा बरामद किया है। जिसको टाटा मैजिक में भरकर साथ ले गई। जोकि अलग-अलग कमरों में रखा था। पुलिस बरामद कपड़ा और शिक्षामित्र के भाई बाबू को अपने साथ बदायूं ले गई है। इससे पहले भी कई बार पुलिस इस मामले में टांडा क्षेत्र में छापेमारी कर चुकी है।
गौरतलब है कि सूरत के रहने वाले कपड़ा व्यापारी का कुछ रोज पहले ट्रक में एक करोड़ 20 लाख का माल बदायूं के रवाना हुआ था। लेकिन चालक रामपुर का होने के कारण उसने करीब एक करोड़ के कपड़े को साठ-गांठ करके कुछ लोगों को यहां पर उतार चला गया। चालक ने बदायूं के थाना अलापुर में पहुंचकर ट्रक को आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंच गई थी। आग को बुझाया, चालक ने एक करोड़ 20 लाख का माल जल जाने का शक जताया था। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए थे। विवेचना के दौरान पुलिस को शक होने पर ट्रक के ड्राइवर से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गुरुवार को बदायूं पुलिस ने मुरसैना चौकी इंचार्ज के साथ बहादरगंज चौराहे पर बने शिक्षामित्र नामे के घर पर छापा मारा, तो शिक्षा मित्र मौका पाकर वहां से फरार हो गया। उसका भाई पुलिस के हाथ आ गया। पुलिस को उसके घर से काफी मात्रा में कपड़ा मिला। गांव के कुछ लोग लगातार आरोपी को छुड़वाने के लिए पुलिस से साठ गांठ कर रहे हैं। जिसको पुलिस टाटा मैजिक में भरकर सामान ले गई। मुरसैना चौकी इंचार्ज कमलेंद्र कुमार ने बताया कि बदायूं पुलिस ने बहादरगंज में शिक्षामित्र के घर पर छापा मारकर वहां से कपड़ा बरामद किया है।
कई गांव कुछ दिन पहले भी छापा मारा था बदायूं पुलिस ने
बदायूं पुलिस लगातार कपड़ा बरामद करने के लिए रामपुर में पिछले कई दिनों से छापामारी कर रही थी। कुछ रोज पहले भी पुलिस ने टांडा थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापा मारकर वहां से कपड़ा बरामद करने के बाद कुछ लोगों को अपने साथ ले गई थी। क्षेत्र में लगातार पुलिस की दबिश जारी है
