हल्द्वानी: लिंक भेज कर खाते से साफ किए 9 हजार…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। एक लिंक भेज कर खाते से हजारों की रकम साफ करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। जुल्फिकार पोस्ट कमोला कालाढूंगी निवासी विनोद कुमार पुत्र रामब्रिज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे एक …

कालाढूंगी, अमृत विचार। एक लिंक भेज कर खाते से हजारों की रकम साफ करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है।

जुल्फिकार पोस्ट कमोला कालाढूंगी निवासी विनोद कुमार पुत्र रामब्रिज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि गलती से तुम्हारे खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। कहा, मैंने आपको एक लिंक भेजा है, जिस पर आपको ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। जब विनोद ने लिंक खोला और आगे बढ़ा तो खाते से 9 हजार रुपए कट गए। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और तलाश में जुट गई। मामले की विवेचना उप निरीक्षक रमेश पंत के सुपुर्द की गई। पता लगा कि आरोपी मोहसिन खान निवासी अली नाबाद मेहंदीपुर थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को थाना जेवर का रहने वाला है और वहीं मौजूद है। जिसके बाद 25 अगस्त की रात एसआई रमेश पंत, कॉन्स्टेबल उपेंद्र यादव ने उसे गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार