बरेली: यूपी बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने रोड किया जाम, पुलिस फोर्स के हटाने पर भी नहीं हटे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे।

मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा होने से परेशान
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में उनकी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। छात्रों का कहना था कि बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रोड जाम कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बरेली के साथ आस-पास के इलाके के भी छात्र शामिल थे।

मौके पर पहुंची पुलिस, तब भी नहीं हटे छात्र
रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

पुलिस के पहुंचने के बाद डर गए कुछ छात्र
जब पुलिस ने सभी छात्रों को वहां से उठाने के लिए और फोर्स मंगाई और कहा कि गाड़ी भेजो। इससे कुछ छात्र डर गए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सड़क पर बैठे सभी छात्रों का नाम और पता नोट करना शुरू किया। छात्रों को डराया कि यदि वह यहां से नहीं हटे तो वह उन पर मुकदमा दर्ज कर देंगे।

रोड जाम करने वाले छात्रों ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
छात्रों का रोड जाम करने के बाद ही वहां से एक एंबुलेंस गुजरी लेकिन छात्रों ने एंबुलेंस को नहीं रोका। छात्रों ने एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दिया और उसके बाद फिर से रोड जाम कर दिया उनका कहना था कि वह किसी भी मरीज के लिए सड़क जाम नहीं कर रहे है।

 

बोर्ड अधिकारियों के आश्वासन पर हटे छात्र
जब मामला बोर्ड ऑफिस के अंदर बैठे अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने सभी छात्रों को अंदर बुलवा लिया। इसके बाद छात्रों को फील्ड में खड़ा कर उन्हें नंबर नहीं देने की पूरी कहानी समझाई। कहा कि नंबर नहीं होने से उनके एडमिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काफी देर समझाने के बाद छात्र वहां से चले गए।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति