बरेली: शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना
बरेली, अमृत विचार। प्रदेशीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. नरेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी डीआईओएस सुभाष चंद्र मौर्य को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां कहा सरकार शिक्षकों का …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेशीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. नरेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी डीआईओएस सुभाष चंद्र मौर्य को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां कहा सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न और शोषण कर रही है जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने कहा पिछले दो साल से सरकार ने जानबूझकर एस्मा लगा रखा है ताकि शिक्षक और कर्मचारी संघर्ष ना कर सके। मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह यादव ने कहा हमारे संगठन का इतिहास संघर्षों का रहा है। जिलाध्यक्ष डॉ नरेश सिंह ने कहा पुरानी पेंशन सरकार शीघ्र बहाल करे। नवीन पेंशन एक धोखा है। जिला मंत्री मुन्नेश कुमार ने कहा कि यदि हम एक होकर संघर्ष करेंगे तो कुछ भी पाना असंभव नहीं है।
डॉ लाखन सिंह यादव ,मुकुल मोहन त्रिपाठी ,नवनीत कुमार शर्मा, रामानंद कोली ,डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार तिवारी, डॉ मुकेश कुमार शर्मा आदि ने धरने को संबोधित किया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, आय-व्यय निरीक्षक डॉ त्रिलोक नाथ,धर्मेश शर्मा, डॉ सरोज शर्मा ,संध्या सिंह, सरदार अहमद, उमेश चंद्र दिक्षित, सोमपाल सिंह, आशीष सिंह, राजेश कुमार मौर्य, मनोज शर्मा, रोमी सागर, धनराज यादव, ओमपाल आदि उपस्थित रहे
