बरेली: सीबीगंज थाना गेट पर युवक ने खुद को लगाई आग
सीबीगंज, अमृत विचार। पत्नी और उसके मायके वालों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक की जब पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी तो उसने थाने के गेट के सामने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। इससे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आग बुझाकर झुलसी हालत में उसे पुलिस वालों ने जिला अस्पताल में …
सीबीगंज, अमृत विचार। पत्नी और उसके मायके वालों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक की जब पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी तो उसने थाने के गेट के सामने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। इससे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आग बुझाकर झुलसी हालत में उसे पुलिस वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद थाने के बाहर काफी देर तक भीड़ लगी रही।
महेशपुरा निवासी रंजीत गिरी उर्फ भूरा बुधवार को पत्नी मधु को लेने उसके मायके पस्तौर गांव पहुंचा था। उसकी पत्नी लंबे समय से मायके में ही रह रही थी। जब उसने पत्नी मधु से ससुराल चलने के लिए कहा तो उसने अपनी छोटी बहन की तबीयत का हवाला देकर जाने से मना कर दिया जिस पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि ससुरालियों ने रंजीत को पीटना शुरू कर दिया। घटना से आहत रंजीत पत्नी और उसके मायके वालों की शिकायत लेकर सीबीगंज थाना पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनी नहीं। इससे क्षुब्ध युवक ने शाम करीब 4 बजे थाने गेट के बाहर खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली जिससे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आग बुझाकर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रंजीत की शादी छह साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वह ऑटो ड्राइवर है।
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वह नशे की हालत में था। उसकी ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। -अंगद सिंह, कार्यवाहक थानाध्यक्ष सीबीगंज
