हल्द्वानी: चोरगलिया आमखेड़ा में स्ट्रोन क्रशर खोले जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टोन क्रशर खुलने की सुगबाहट से नाराज आमखेड़ा चोरगलिया क्षेत्र में के लोगों ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्टोन क्रशर खोले जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र खनवाल के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे लोगों ने क्रशर के विरोध …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टोन क्रशर खुलने की सुगबाहट से नाराज आमखेड़ा चोरगलिया क्षेत्र में के लोगों ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्टोन क्रशर खोले जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र खनवाल के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे लोगों ने क्रशर के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि चोरगलिया में दो स्टोन क्रशर पहले से ही चल रहे हैं, जिस कारण भारी वाहनों के आवागमन से सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों की दशा सुधारने को लेकर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
स्टोन क्रशरों की संख्या बढ़ने से वायु और ध्वनि प्रदूषण का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में क्षेत्र में प्रस्तावित नए स्टोन क्रशर पर तुरंत रोक लगाई जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन सिंह बिष्ट, नीरज रैक्वाल,जगमोहन चिल्वाल, फकीर राम राकेश वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, महेंद्र सिंह क्वीरा, महिपाल क्वीरा आदि मौजूद रहे।
