मुरादाबाद: निजी बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो लोगों को निजी बस ने रौंद दिया। उपचार के दौरान एक घायल (बिजनौर निवासी) की दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसके रिश्तेदार की हालत अभी भी गंभीर बनी है। उनका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पाकबड़ा पुलिस ने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो लोगों को निजी बस ने रौंद दिया। उपचार के दौरान एक घायल (बिजनौर निवासी) की दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसके रिश्तेदार की हालत अभी भी गंभीर बनी है। उनका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पाकबड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थानाक्षेत्र के गांव झालू निवासी 30 वर्षीय राजीव उर्फ रिंकू पीतल फर्म में काम करता था। वह किराए का कमरा लेकर लाइनपार में रहता था। मंगलवार को राजीव अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के गांव मानकजूड़ी स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। साथ में मानकजूड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश भी थे।

पाकबड़ा थानाक्षेत्र में कैलशा रोड पर शारदा डिग्री कालेज के सामने अमरोहा की ओर से आ रही निजी बस ने राजीव की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

राजीव उर्फ रिंकू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजीव की मौत की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया। उसकी पत्नी नीरज और दोनों बच्चे देव तथा कार्तिक बुरी तरह बिलखने लगे। बड़े भाई नरदेव की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर योगेंद्र कृष्ण यादव ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार